Header Ads

बोर्ड परीक्षाओं का सत्रांक निर्धारण || सत्रांक प्रपत्र 2023-24 || Sessional marks determination of board examinations PDF of Official Notification

बोर्ड परीक्षाओं का सत्रांक निर्धारण || सत्रांक प्रपत्र 2023-24 || Sessional marks determination of board examinations PDF of Official Notification 

समस्त संस्था प्रधान निजी एवं राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय इन सभी के लिए एक बहुत ही बड़ा अपडेट आया हुआ है  । जिसका विषय है बोर्ड परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के सत्यापन एवं प्रबोधन के संबंध में दिशा निर्देश। 



_____________________________________________________




कार्यालय-निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर


क्रमांक : शिविरा-माध्य / माध्यमिक/मॉनिटरिंग/बोर्ड/2024 दिनांक : 21-02-2024


समस्त संस्था प्रधान निजी एवं राउमावि/राबाउमावि


विषय - बोर्ड परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के सत्यापन एव प्रबोधन के संबंध में दिशा निर्देश।


प्रसंग - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर का परिपत्र दिनांक:


उपर्युक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक परिपत्र द्वारा कक्षा 10 एवं 12 के लिए बोर्ड परीक्षा में सैद्धान्तिक, प्रायोगिक एवं विद्यालय स्तर के सत्रांक निर्धारण का उल्लेख है।


इनमें गैर प्रायोगिक विषय परीक्षाओं में बोर्ड की अंतिम परीक्षा के अंक के 20% तथा प्रायोगिक विषयों के लिए प्रायोगिक परीक्षा के अंक कम करने के बाद शेष अंक के 20% सत्रांक का प्रावधान है। जैसे हिन्दी में 100 में से 20 अंक आन्तरिक मूल्याकंन के तथा 80 अंक सैद्धान्तिक परीक्षा के निर्धारित है।


बोर्ड के प्रासंगिक परिपत्र अनुसार इन सत्रांक के 20 अंकों का विभाजन निम्न अनुसार है :-


1. विद्यालय स्तर पर होने वाले तीन टेस्ट एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कुल अंकों के 10% इस सत्रांक के रूप में सम्मिलित होते हैं, जो बोर्ड परीक्षा के कुल अंक के 10 प्रतिशत होंगे।


2. पांच प्रतिशत अंक प्रोजेक्ट कार्य के होते हैं विषय अध्यापक द्वारा प्रत्येक विद्य ार्थी से पृथक पृथक प्रोजेक्ट कार्य करवाया जाता है ।


3. तीन प्रतिशत अंक विद्यार्थी की उपस्थिति के होते हैं परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक न्यूनतम 75% से 80% उपस्थित रहने पर एक अंक 80% से अधिक 90% तक उपस्थित रहने पर दो अंक और 90 से अधिक 100% उपस्थिति के लिए पूरे तीन अंक दिए जाने का प्रावधान है।


4. इन संत्राकों में दो प्रतिशत अंक व्यवहार एवं अनुशासन के होते हैं जो की विषय अध्यापक द्वारा विद्यार्थी के सत्र पर्यन्त व्यवहार एवं अनुशासन के आधार पर दिए जाते हैं।


उपर्युक्त अनुसार समस्त विद्यालयों द्वारा बोर्ड परीक्षा हेतु विद्यार्थियों के सत्रांक भिजवाए जाते हैं ।

Read Full PDF : Click Here

















कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.