प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं होने की समस्या समाधान
कृपया 5वीं-8वीं प्रभारी ध्यान दें
महोदय,
कक्षा 5 व 8 परीक्षा, 2024 के लिए विद्यालय लॉगिन पर समेकित सूची, प्रवेश-पत्र जारी किए गए हैं। वर्तमान में राज्य के कतिपय विद्यालयों से एक या दो विद्यार्थियों के प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं होने की सूचना कार्यालय को प्राप्त हुई है। प्रकरणों की जांच पश्चात् पाया गया कि उक्त विद्यालय द्वारा संबंधित विद्यार्थी आवेदन को रिजेक्ट (Reject) किया गया है।
इस हेतु संबंधित विद्यालय अपने Login लॉगिन से रिपोर्ट्स के Coloum ; Reject Class 5th & 8th Exam Application में जाकर Reject विद्यार्थी को कॉलम Revert करें। तत्पश्चात CBEO Login से फार्म पूर्ण कर फाइनल सबमिट किए जाने पश्चात Admit Card (प्रवेश-पत्र) जारी हो सकेगा।
आज्ञा से
पंजीयक
Post a Comment