वायु गुणवत्ता खराब होने पर कक्षा 1-5 के लिए स्कूल बंद, जानें पूरी जानकारी Rajasthan Schools Closed for Classes 1-5 Amid Rising Air Pollution in NCR
कार्यालय-निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर
आदेश
माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा WRIT PETITION(S)(CIVIL) NO(S). 13029/1985 में पारित आदेश दिनांक 18.11.2024 के अनुसार दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग द्वारा एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए GRAP (गंभीर वायु गुणवत्ता सूचकांक) AQI 450 को पार कर जाने के कारण GRAP के चरण IV के खंड 5 में किये गये प्रावधानों के क्रम में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश दिनांक 18.11.2024 के अनुसार राज्य के एनसीआर क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5) के विद्यार्थियों के लिए वायु गुणवता में गिरावट की स्थिति में भौतिक अवक श घोषित करने हेतु सम्बन्धित जिला कलक्टर को एतद् द्वारा अधिकृत किया जाता है। अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन शिक्षण की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
संलग्न : उपरोक्तानुसार
(सीताराम जाट) आई.ए.एस.
निदेशक
प्रारं. शिक्षा एवं पं.राज (प्रा.शि.) विभाग राजस्थान
बीकानेर
दिनांक: यथाहस्ताक्षर
क्रमाक : शिविरा / प्रारं/शैक्षिक/ए/3526/ प्रदुषण मुक्त/2018
प्रतिलिपिः
1. निजी सचिव, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग।
2. निजी सचिव, विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग।
3. जिला कलेक्टर, अलवर / खैरथल / कोटपूतली / भरतपुर/डीग को एनसीआर क्षेत्र में प्राथमिक कक्षाओं हेतु आवश्यक निर्देश जारी करने हेतु प्रेषित।
4. निजी सहायक, निदेशक, प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर।
5. शासन उप सचिव, शिक्षा (ग्रुप-5) विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर।
6. सहायक निदेशक, मॉनिटरिंग अनुभाग, कार्यालय हाजा।
7. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान, अलवर / खैरथल / कोटपूतली/भरतपुर/डीग को निर्देशित किया जाता है कि जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित करते हुए आदेशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करावें।
8. जिला शिक्षा अधिकारी (मु) प्रारम्भिक / माध्यमिक शिक्षा, अलवर / खैरथल / कोटपूतली /
भरतपुर / डीग ।
9. मुख्य ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, अलवर / खैरथल / कोटपूतली / भरतपुर/डीग जिला।
10. समस्त संस्था प्रधान, अलवर / खैरथल / कोटपूतली / भरतपुर डीग् जिला
Post a Comment