Header Ads

Rajasthan Winter Vacation Announced Schools Closed from December 25 to January 5

बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी : "शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा!" अब मस्ती Unlimited! 🎉 Rajasthan Winter Vacation Announced : Schools Closed from December 25 to January 5!"


बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी : "शीतकालीन अवकाश की घोषणा!" अब मस्ती Unlimited! 🎉 Rajasthan Winter Vacation Announced : Schools Closed from December 25 to January 5 

Rajasthan Winter Vacation Announced : Schools Closed from December 25 to January 5!"राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को शिविरा कैलेंडर के अनुसार अवकाश की पालना करनी होगी। पढ़ें पूरी खबर।"

प्यारे बच्चों, ध्यान दें! आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों (सरकारी और निजी) के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।

राजस्थान शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों (सरकारी और निजी) के लिए 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी हैं। यह 12 दिन की छुट्टियां आपके लिए ठंड का मज़ा लेने और अपनी मनपसंद एक्टिविटीज़ करने का शानदार मौका हैं।


👉 छुट्टियां कब से कब तक ?


📅 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक।
जी हां, पूरे 12 दिनों तक आपको पढ़ाई और स्कूल की चिंता छोड़कर सिर्फ मस्ती करने का मौका मिलेगा! ठंड के इस मौसम में अब आप अपने दिन को और भी मजेदार और यादगार बना सकते हैं।

Also Read : Shivira Panchang December 2024
  • तो चलिए पहले सरकारी नोटिस को देखते है ; (RajKaj Ref No : 12591529)
_________________________________________________


कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर

क्रमांक-शिविरा-मा./पीएसपी/अ-2/ नियमित प्रबोधन / 2024 / 19823
दिनांक: 23.12.2024

समस्त संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा
समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक/प्रारंभिक
समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी
समस्त संस्था सचिव/प्रधान गैर सरकारी विद्यालय

विषय:

समस्त विद्यालय (गैर सरकारी विद्यालयों सहित) को विभाग द्वारा जारी शिविरा कैलेंडर की पालना करने के संबंध में।

उपर्युक्त विषयान्तर्गत राज्य में संचालित समस्त विद्यालयों (निजी विद्यालयों सहित) को विद्यालय में होने वाले ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन एवं मध्यावधि अवकाश की पूर्णतया पालना विभाग द्वारा जारी शिविरा कलेण्डर के अनुसार किया जाना अनिवार्य है। विभाग द्वारा शिविरा पंचाग 2024-25 के अन्तर्गत दिनांक 25.12.2024 से 05.01.2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

अतः राज्य में संचालित समस्त विद्यालयों (निजी विद्यालयों सहित) को निर्देशित किया जाता है शीतकालीन अवकाश विभाग द्वारा जारी शिविरा कलेण्डर के अनुसार ही किया जाना सुनिश्चित करावें।

यदि किसी गैर सरकारी विद्यालय द्वारा निधारित अवधि अनुसार शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता अथवा अवकाश के दौरान विद्यालय का संचालन किया जाता है तो इस स्थिति में विद्यालय के विरूद्ध राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 नियम 1993 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

सीताराम जाट
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
राजस्थान, बीकानेर


प्रति:

प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु

1. विशिष्ट सहायक, माननीय शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा, राजस्थान जयपुर
2. निजी सचिव, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, राजस्थान सरकार, जयपुर
3. राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर
4. निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर
5. शासन उप सचिव, स्कूल शिक्षा (ग्रुप-5) राजस्थान सरकार, जयपुर
6. स्टाफ ऑफिसर, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, कार्यालय हाजा
7. रक्षित पत्रावली

Signature Not Verified
Digitally Signed by SITARAM JAT
Designation: Director
Date: 23-12-2024 04:53:22
RajKaj Ref No.: 12591529





  • Official Notice is Here ; 

बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी : "शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा!" अब मस्ती Unlimited! 🎉 Rajasthan Winter Vacation Announced : Schools Closed from December 25 to January 5!"


RajKaj Ref No : 12591529







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.