RSCERT Udaipur Invites Voluntary Applications for Textbook Writing for Classes 6 to 8 (2025-26) RSCERT उदयपुर : कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों के निर्माण हेतु अनुभवी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
RSCERT Udaipur Invites Voluntary Applications for Textbook Writing for Classes 6 to 8 (2025-26) RSCERT उदयपुर : कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों के निर्माण हेतु अनुभवी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर
(पाठ्यचर्या, सामग्री निर्माण एवं मूल्यांकन प्रभाग)
E-mail ID – director.rscert@rajasthan.gov.in
Ncert1rscert@gmail.com
संदर्भ – गूगल ड्राइव लिंक:
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScGdWZa0sER-_C-HbAcfeQhBPiak7ry27ejtAF8nvHaGBHY9Q/viewform?usp=sharing&ouid=115448660913882928914
हस्ताक्षर
उप निदेशक एवं प्रभारीअध्यक्ष शाखा -1
RSCERT, उदयपुर
प्रति लिपि:
• निजी सहायक, निदेशक RSCERT, उदयपुर।
• जिला शिक्षा अधिकारी मा./ प्रा. समस्त जिले।
• प्राचार्य, DIET’s समस्त जिले।
• मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समस्त ब्लॉक।
हस्ताक्षर
उप निदेशक
प्रभारीअध्यक्ष शाखा -1
RSCERT, उदयपुर
क्रमांक /राजरासशैउप/क-1/पाठ्यक्रम विकास/2025–26/11603
दिनांक – 23/5/25
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
समस्त जिले
विषय: कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों के निर्माण हेतु पाठ्यपुस्तक लेखन के लिए स्वेच्छिक आवेदन करवाने के क्रम में।
उपरोक्त विषय के क्रम में निवेदन है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार RSCERT को SCF-SE 2023 एवं NCF-SE-2024 और NEP-2020 के आधार पर वर्ष 2025-26 में कक्षा 6 से 8 के लिए पाठ्यपुस्तकें तैयार की जानी है। इन पाठ्यपुस्तकों के निर्माण कार्य हेतु पाठ्यपुस्तक लेखन के लिये स्वेच्छिक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आपसे अपेक्षा है कि आपके जिले से योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों से अधिक से अधिक आवेदन करावें
दिनांक – 23/5/25
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी
समस्त जिले
विषय: कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों के निर्माण हेतु पाठ्यपुस्तक लेखन के लिए स्वेच्छिक आवेदन करवाने के क्रम में।
उपरोक्त विषय के क्रम में निवेदन है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार RSCERT को SCF-SE 2023 एवं NCF-SE-2024 और NEP-2020 के आधार पर वर्ष 2025-26 में कक्षा 6 से 8 के लिए पाठ्यपुस्तकें तैयार की जानी है। इन पाठ्यपुस्तकों के निर्माण कार्य हेतु पाठ्यपुस्तक लेखन के लिये स्वेच्छिक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आपसे अपेक्षा है कि आपके जिले से योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों से अधिक से अधिक आवेदन करावें
पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों के लेखन कार्य में योगदानकर्ता पहचान
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार RSCERT में SCF-SE 2023 एवं NCF-SE 2024 के आधार पर वर्ष 2025-26 में कक्षा 6 से 8 के लिए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें तैयार की जानी है। कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों के लेखन कार्य में योगदान करने हेतु स्वेछिक आवेदन आमंत्रित हैं
संदर्भ – गूगल ड्राइव लिंक:
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScGdWZa0sER-_C-HbAcfeQhBPiak7ry27ejtAF8nvHaGBHY9Q/viewform?usp=sharing&ouid=115448660913882928914
हस्ताक्षर
उप निदेशक एवं प्रभारीअध्यक्ष शाखा -1
RSCERT, उदयपुर
प्रति लिपि:
• निजी सहायक, निदेशक RSCERT, उदयपुर।
• जिला शिक्षा अधिकारी मा./ प्रा. समस्त जिले।
• प्राचार्य, DIET’s समस्त जिले।
• मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समस्त ब्लॉक।
हस्ताक्षर
उप निदेशक
प्रभारीअध्यक्ष शाखा -1
RSCERT, उदयपुर
FAQs (Frequently Asked Questions):
Q1. यह आवेदन किसके लिए है?
यह आवेदन राजस्थान के अनुभवी शिक्षकों के लिए है जो कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों के लेखन में रुचि रखते हैं।
Q2. आवेदन कब तक किया जा सकता है?
इस पत्र में अंतिम तिथि का उल्लेख नहीं है, लेकिन जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
Q3. आवेदन कैसे करें?
शिक्षक नीचे दिए गए Google Form लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
Google Form Link
Q4. किन शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी?
जिन शिक्षकों के पास विषय में अनुभव है और जो NEP 2020 के अनुरूप कार्य कर सकते हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
Q5. किन कक्षाओं की पुस्तकें तैयार की जानी हैं?
कक्षा 6 से 8 की पाठ्यपुस्तकों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
Post a Comment