Header Ads

Admission Deadline Extended for Classes 9 to 12 : शैक्षिक सत्र 2024-25 में नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बालक-बालिकाओं को विद्यालयों में जोड़ने हेतु प्रवेश तिथि के विस्तार के संबंध में।

कार्यालयः निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर

क्रमांक: शिविरा-माध्य/गुण एवं प्रशि अनु/गुण प्र/प्रवेशोत्सव/22492/2022-25
दिनांक: यथाहस्ताक्षर

प्रेषित:

  • समस्त सम्भागीय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा
  • समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा
  • समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक/प्रारम्भिक शिक्षा
  • समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी, समग्र शिक्षा
  • समस्त पीईईओ / यूसीईईओ

विषय: शैक्षिक सत्र 2024-25 में नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बालक-बालिकाओं को विद्यालयों में जोड़ने हेतु प्रवेश तिथि के विस्तार के संबंध में।

प्रसंग: रास्कृशिप, जयपुर द्वारा जारी प्रवेशोत्सव दिशा-निर्देशों की दिनांक क्रमशः 13.06.2024 एवं 15.06.2024 के क्रम में।

संदर्भ: कार्यालय हाजा के पत्र दिनांक 15.07.2024 एवं 31.07.2024 के क्रम में।

उपर्युक्त विषयांतर्गत, शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु राज्य के समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 अगस्त निर्धारित की गई थी। उक्त के क्रम में, लेख है कि नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 किया जाता है। इस अवधि में शेष सभी चिन्हित अनामांकित बालक-बालिकाओं के प्रवेश सुनिश्चित कराएं।

जबकि कक्षा 1 से 8 के प्रवेश सत्र-पर्यन्त जारी रहेंगे। शेष शर्तें एवं कार्य पूर्व की भांति यथावत् रहेंगे।

आदेश द्वारा,
(आशीष मोदी)
आई.ए.एस. शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर



प्रतिलिपिः निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु:

• विशिष्ट सहायक, माननीय शिक्षा मंत्री महोदय, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान

• निजी सचिव, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर

• निजी सचिव, निदेशक प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर

• वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी, शिक्षा संकुल, जयपुर

• निजी सचिव, निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार

• निजी सचिव, जिला कलेक्टर, समस्त जिले

• निजी सचिव, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार

• निजी सचिव, आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर

• निजी सहायक, निदेशक संस्कृत शिक्षा निदेशालय, शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर

• निजी सहायक, सचिव, राजस्थान मदरसा बोर्ड, शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर

• अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, (II) समग्र शिक्षा, जयपुर

• जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी, निदेशालय साक्षरता एवं सतत् शिक्षा, राजस्थान, जयपुर

• उपनिदेशक, शालादर्पण, जयपुर को शालादर्पण के सीआरसी मोड्यूल पर विद्यार्थी प्रवेश की मॉनिटरिंग हेतु

• समस्त संस्था प्रधान

• प्रबंध निदेशक, एज्यूकेट गर्ल्स, जयपुर



इस पत्र का हिंदी व्याख्या:

यह पत्र राजस्थान के शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा द्वारा जारी किया गया है, जिसमें शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के लिए प्रवेश तिथि को 15 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 करने का निर्देश दिया गया है।

इस निर्णय का उद्देश्य उन बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है, जो या तो नामांकित नहीं हुए हैं या फिर ड्रॉपआउट (स्कूल छोड़ चुके) हैं। इस निर्देश के तहत सभी शिक्षण संस्थाओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि शेष बचे हुए अनामांकित बच्चों का समय पर प्रवेश हो जाए।

साथ ही, कक्षा 1 से 8 के प्रवेश सत्र के दौरान चलते रहेंगे, और पहले से निर्धारित सभी शर्तें और कार्यवाही यथावत रहेंगी।

इस आदेश को शिक्षा विभाग के विभिन्न उच्चाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को सूचनार्थ और आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।


शैक्षिक सत्र 2024-25 में नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बालक-बालिकाओं को विद्यालयों में जोड़ने हेतु प्रवेश तिथि के विस्तार के संबंध में।
















________Old Update ___ Is given Below 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय : कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश तिथि में वृद्धि आदेश Admission Deadline Extended for Classes 9 to 12


विषयः शैक्षिक सत्र 2024-25 में नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बालक-बालिकाओं को विद्यालयों से जोड़ने हेतु प्रवेश तिथि के विस्तार के संबंध में।
_____________


उपरोक्त विषयान्तर्गत शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु राज्य के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई थी।

उक्त के क्रम में लेख है कि नामांकन अभिवृद्धि तथा अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई, 2024 तक निर्धारित किया जाता है, जबकि कक्षा 1 से 8 के प्रवेश सत्रपर्यन्त जारी रहेंगे।

साथ हीं कक्षा-1 में प्रवेशित किये जाने वाले विद्यार्थियों को डिजिटल प्रवेशोत्सव ऐप के माध्यम से चिन्हित करने के पश्चात् पीईईओ/सीआरसी मॉड्यूल में मुख्य धारा से जोड़ा जाना सुनिश्चित करेंगे, यह भीं ध्यातव्य रहे कि कक्षा 1 के लिए शालादर्पण पर सीधे प्रवेश नहीं किया जाना है।



[आशीष मोदी]

आई.ए.एस.

निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

राजस्थान, बीकानेर



प्रतिलिपिः निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु :-

• विशिष्ट सहायक, माननीय शिक्षा मंत्री महोदय, प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान सरकार।

• निजी सचिव, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं संस्कृत विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर।

• निजी सचिव, निदेशक प्रारं. / मा. शिक्षा राजस्थान, बीकानेर।

• वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, एनआईसी शिक्षा संकुल, जयपुर।

• निजी सचिव, निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान सरकार ।

• निजी सचिव, जिला कलेक्टर, समस्त जिले।

• निजी सचिव, निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार ।

• निजी सचिव, आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ।

• निजी सहायक, निदेशक संस्कृत शिक्षा निदेशालय शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर ।

• निजी सहायक, सचिव, राजस्थान मदरसा बोर्ड, शिक्षा संकुल परिसर, जयपुर।

• अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक (II), समग्र शिक्षा, जयपुर ।

• जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी, निदेशालय साक्षरता एवं सतत् शिक्षा, राजस्थान, जयपुर।

• उपनिदेशक शालादर्पण जयपुर को शालादर्पण के CRC मॉड्यूल पर विद्यार्थी प्रवेश की मॉनिटरिंग हेतु।

आदेश का सारांश:


• राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2024 कर दी है।

• यह निर्णय नामांकन अभिवृद्धि और अनामांकित एवं ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने के उद्देश्य से लिया गया है।

• कक्षा 1 में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को डिजिटल प्रवेशोत्सव

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.