Curiosity Program : Learning By Doing Kit Rajasthan क्योरिसिटी कार्यक्रम के संचालन हेतु जिलों के विद्यालयों टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ने बाबत
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
मुख्य भवन ब्लॉक-5 पूर्व 06
डॉ. एस. राधाकृष्ण शिक्षा संकुलपरिसर, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर
E-mail: rajssaquality@gmail.com, rajssa.training@gmail.com
____________________________________________________________________
क्रमांक-रा.स्कू.शि.प./जय/प्रशिक्षण/2024-25/2277
दिनांक: 16/7/24
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं
पदेन जिला परियोजना समन्वयक,
समग्र शिक्षा, समस्त जिले,
विषय – वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में स्टेट परियोजना के अंतर्गत अनुमोदित क्योरिसिटी कार्यक्रम (Learning by doing kit) के संचालन हेतु जिलों के विद्यालयों टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ने बाबत।
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2024-25 में स्टेट परियोजना के अंतर्गत क्योरिसिटी कार्यक्रम (Learning by doing kit) राज्य में संचालित कुल 35905 राजकीय विद्यालय, पीपुल्सश्री विद्यालय एवं कनोपीबी हेतु अनुमोदित हुआ है। क्योरिसिटी कार्यक्रम (Learning by doing kit) विशेष रूप से कक्षा 6 से 8 के बच्चों को विज्ञान एवं गणित की शिक्षा के लिए क्रियात्मक किया जाता है। उक्त गतिविधि के अंतर्गत आघुविकरण एवं ऑनलाइन सत्रों का संचालन हेतु समस्त स्तर से अनुशंसा प्राप्त हो चुकी है।
इसके तहत राज्य में संचालित कुल 35905 राजकीय विद्यालय, PM Shree विद्यालय एवं KGBV के शिक्षकों को एक टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जोड़ा जाएगा और इन्हीं ग्रुप के माध्यम से विज्ञान और गणित विषय संबंधित ऑनलाइन सत्रों को लिंक साझा की जाएगी। ऑनलाइन आघुविकरण प्रक्रिया में कुल 80 सत्रों का संचालन होगा जिन्हें प्रति सप्ताह दोआधारित किया जाएगा। टेलीग्राम ग्रुप में अपने जिलों के शिक्षकों को जोड़ने हेतु नीचे दी गई लिंक का उपयोग करें –
टेलीग्राम लिंक:
https://telegram.me/RajasthanTeachersGroup
संलग्न: चयनित विद्यालयों की सूची
क्रमांक: रा.स्कू.शि.प./जय/प्रशिक्षण/2024-25/2277
प्रतिलिपि निम्न हेतु संचालित एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित –
• निजी सचिव, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर।
• निजी सचिव, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर।
• निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर।
• उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर।
• निजी सहायक, अपर राज्य परियोजना निदेशक–प्रथम, समग्र शिक्षा, जयपुर।
• सहायक कार्यक्रम समन्वयक, समग्र शिक्षा, समस्त जिले।
• कार्यालय प्रति।
Curiosity Program Timing and Important Things : Learning By Doing Kit Rajasthan क्योरिसिटी कार्यक्रम के संचालन आवश्यक सामग्री एवं समय
✅️✅️✅️✅️✅️✅️
सभी को नमस्ते,
हमें यह बताते हुए ख़ुशी हो रही कि इस शनिवार से हम हमारा कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रहे हैं। *शनिवार जुलाई 27 को 11 am, orientation* होगा, जिसमें आप कार्यक्रम के बारे में जानेंगे, और कुछ खिलोने बनाएंगे।
सभी सम्बंधित अधिकारियों से, शिक्षकों से और विद्यार्थिओं से अनुरोध है कि इस शनिवार 27 जुलाई को होने वाले इस Orientation Session में 11am पर नीचे दी हुई लिंक से अवश्य ही जुडें।
*Orientation की लिंक* :
ज़ूम लिंक: https://tinyurl.com/RajZoomOrientation
मीटिंग आईडी: 916 2677 5526
यूट्यूब लिंक: https://tinyurl.com/YTOrientation
पहले 1000 लोग ही Zoom से जुड़ पाएंगे बाकी सभी को YouTube से जुड़ना होगा
*सत्र में प्रयोग होने वाला सामान* : A 4 कागज,कैंची, स्ट्रॉ, २ -3 m लम्बा मोटा धागा। सामान हर विद्यार्थी के पास होना चाहिए , तभी कक्षा में मजा आएगा
सभी से मिलाने की आशा में
CCL, IIT Gandhinagar
✅️✅️✅️✅️✅️✅️✅️✅️
जिज्ञासा कार्यक्रम (Program Curiosity) के अगले सत्र का विवरण:
दिनांक, दिन और समय: 30 July, 2024, मंगलवार, 11:00 a.m. - 12:00 p.m
ज़ूम लिंक: https://tinyurl.com/ZoomHindiRaj
मीटिंग आईडी: 913 9397 4248
यूट्यूब लिंक: https://tinyurl.com/YTHindiRaj
पहले 1000 प्रतिभागी ज़ूम से जुड़ सकते हैं और बाक़ी लोग यूट्यूब पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
विषय का नाम: संख्या प्रणाली 1
सुविधाकर्ता का नाम: अदिथी
विषय: गणित
विषय परिचय: टैली मार्क (खरोंच की व्यवस्थित श्रृंखला) संभवतः संख्याओं को दर्शाने का सबसे पुराना और सरल तरीका है। तब से हम अधिक परिष्कृत प्रणालियों की ओर बढ़ गए हैं जो न केवल हमें गिनती करने में मदद करती हैं बल्कि जटिल गणनाएं भी करने में मदद करती हैं। इस सत्र में हम संख्याओं की यात्रा पर नज़र डालेंगे और इसके प्रतिनिधित्व के साथ खेलेंगे।
आवश्यक सामग्री:
प्रत्येक छात्र के लिए: 20 राजमा / चना / बटन , स्केच पेन , 1 सूखी पत्ती , 1 पेपर
5 छात्रों के समूह के लिए: मोटा ऊन / नाड़ा / मोटा नायलॉन धागा- 2 मीटर
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ने का लिंक: https://tinyurl.com/TelegramRajasthan
धन्यवाद।
✅️✅️✅️✅️✅️✅️✅️
Post a Comment