Action on Disposal of Cash Goods - Directorate of Elementary Education, Rajasthan नकारा सामान के निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने बाबत।
कार्यालय, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर
क्रमांक: शि/प्रा/लेखा डी-2/नकद सामान/2020-21
दिनांक: As in e-Sign
समस्त संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), प्रारम्भिक शिक्षा
समस्त प्रधानाचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं
विषय: नकारा सामान के निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करने बाबत।
प्रसंग: इस कार्यालय का समस्तकार्य पत्र दिनांक: 21.05.2024, 13.06.2024, 16.07.2024 एवं 13.08.2024
उपर्युक्त विषयान्तर्गत लेख है कि आपको प्रासंगिक पत्रों के माध्यम से निर्देशित किया गया था कि आप अपने क्षेत्राधिकार में समस्त राजकीय कार्यालय एवं राजकीय विद्यालयों में नकारा सामान का निस्तारण हेतु भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर बेशी/अनुपयोगी / अप्रचलित सामान का निस्तारण सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों के पार्टना के नियम 16 से 27 में अंकित प्रावधानों के अनुसार विज्ञ कार्मिकों के एक दल का गठन कर (जिसमें आवश्यक रूप से एक लेखाकर्मी को नियुक्त करते हुए) 15 अगस्त, 2024 तक भौतिक सत्यापन संबंधी कार्य एवं उसके पश्चात् आवश्यक रूप से नकारा सामान के निस्तारण की कार्यवाही 30 सितम्बर, 2024 तक करवाया जाना सुनिश्चित करें ।
उक्त आदेश के क्रम में आशा है कि आप द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई होगी। अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि आप अपने क्षेत्राधिकार में उक्त कार्य को मिशन मोड के तहत सम्पादित करवाने हेतु संबंधितों से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर निर्धारित अवधि तक क्षेत्राधिकार के समस्त राजकीय कार्यालय एवं विद्यालयों में भण्डार का भौतिक सत्यापन एवं तत्पश्चात् नकारा सामान का निस्तारण निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करावें।
कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देवें।
प्राथमिक शिक्षा, राजस्थान
प्रतिलिपिः सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु :-
1. ऐनालिस्ट कम प्रोग्रामर, कम्प्यूटर अनुभाग, कार्यालय हाजा को विभागीय वेब साईट पर अपलोड करने हेतु।
2. सम्पादक शिविरा अनुभाग, कार्यालय हाजा को प्रकाशन हेतु।
3. सहायक निदेशक, मॉनिटरिंग अनुभाग, कार्यालय हाजा।
मुख्य लेखाधिकारी
प्रारम्भिक शिक्षा, राजस्थान बीकानेर
Signature Not Verified
Digitally signed by Kamal Kumar Goyal
Designation: Chief Accounts Officer
Date: 2024.09.06 11:07:06 IST
Reason: Approved
Post a Comment