Header Ads

इस ज़िले में विद्यालयों में अवकाश घोषित School Holidays Declared Due to Heavy Rain and Flood Alert



[1] .इस जिले में कल से सभी विद्यालयों में बच्चो की छुट्टी आगामी आदेश तक 👇




[2.] भारी बारिश के कारण #Ajmer जिले में 12 September को समस्त विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित





========≈==

🔅🔅OLD UPDATES 🔅🔅



विद्यालयों में अवकाश घोषित


अजमेर, 6 सितम्बर। अत्यधिक बाढ़ एवं बारिश की सम्भावना को देखते हुए अजमेर जिले के विद्यालयों में 7 एवं 8 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है।


     कार्यवाहक जिला मजिस्टे्रट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मौसम विभाग एवं अन्य अभिकरणों द्वारा अजमेर जिले के लिए अत्यधिक बारिश एवं बाढ़ की सम्भावना का अलर्ट जारी किया गया है। विद्यार्थियों को सम्भावित अनहोनी घटना से बचाने एवं व्यापक विद्यार्थी हित और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्रथम से 12वीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए शनिवार 7 सितम्बर एवं रविवार 8 सितम्बर को पूरी तरह से अवकाश रहेगा।


     उन्होंने बताया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। विद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ द्वारा यथावत कार्य किया जाएगा। किसी संस्था प्रधान द्वारा आदेशों की अवहेलना कर विद्यालय संचालन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन नियम-2005 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।



Ajmer School Holidays, Rain and Flood Alert, September 2024, School Closures


Due to the forecast of heavy rain and flood risk in Ajmer district, all government and private schools from grades 1 to 12 will remain closed on September 7 and 8, 2024. This decision, announced by Acting District Magistrate Mr. Gajendra Singh Rathore, aims to ensure student safety amidst adverse weather conditions. However, teaching and non-teaching staff are required to report to work as usual, with strict action warned against non-compliance under the Disaster Management Act, 2005.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.