Poetry Competition on International Literacy Day - Dungarpur,
Poetry Competition on International Literacy Day - Dungarpur, September 8, 2024 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितम्बर को
प्रेस नोटः
डूंगरपुर, बुधवार, दिनांक 04 सितम्बर 2024अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितम्बर को
डूंगरपुर, 4 सितम्बर।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डूंगरपुर द्वारा एक विशेष कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य साक्षरता के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को अपनी स्वरचित कविता 6 सितम्बर 2024, रात्रि 12 बजे तक भेजनी होगी। कविता भेजने के लिए दो माध्यम उपलब्ध कराए गए हैं:
- व्हाट्सएप के माध्यम से - मोबाइल नंबर: 8058978989
- ईमेल के माध्यम से - ईमेल आईडी: dlceo.dungarpur.rj@gmail.com
कविता किसी भी विषय पर हो सकती है, लेकिन साक्षरता और शिक्षा से संबंधित विषयों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रतिभागियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी कविता पूरी तरह से मौलिक हो और पहले किसी अन्य प्रतियोगिता में प्रस्तुत न की गई हो।
चयन प्रक्रिया और पुरस्कार
जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अशोक मीणा ने बताया कि 8 सितम्बर 2024 को एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। एक विशेष जूरी टीम द्वारा सभी प्रस्तुत कविताओं की जाँच की जाएगी, और सबसे प्रभावशाली तीन कविताओं का चयन किया जाएगा।
चयनित प्रथम तीन प्रतिभागियों को साक्षरता दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्हें प्रमाणपत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली है और साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाने के इस प्रयास में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डूंगरपुर से संपर्क किया जा सकता है।
Latest Updates
View Allशारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती-2022 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा चयनित एवं अभिस्तावित अभ्यर्थियों के जिला आवंटन आदेश में ONLY COUNSELLING वाले अभ्यर्थी के नियुक्ति/पदस्थापन आदेश के संबंध में।
Joint Director Jaipur Online Salary Order 56 dated 06-09-2024
व्याख्याता हिन्दी राबाउमावि जिला अजमेर दिव्यांग वाहन भत्ता के एवं प्राध्यापक राजनीति विज्ञान श्री राकेश कुमार झालावाड़ संबंध में आदेश
पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित 01 अभ्यर्थी का ईमेल द्वारा विकल्प पत्र लिए जाने के संबंध में
Order regarding type test relaxation
Post a Comment