Header Ads

Rajasthan School Timetable Directive 2024 | Education Department Bikaner | राजस्थान स्कूल टाइम-टेबल निर्देश | शिक्षा विभाग बीकानेर |Rajkaj Ref No. : 10217294

Rajasthan School Timetable Directive 2024 | Education Department Bikaner | राजस्थान स्कूल टाइम-टेबल निर्देश | शिक्षा विभाग बीकानेर |Rajkaj Ref No. : 10217294 



School Timing Update Rajasthan: Click Here



राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में कक्षा वार समय विभाग चक्र (टाइम-टेबल) प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। समय सारिणी का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत जानकारी।


कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर


क्रमांक: शिक्षा/प्रार./शैक्षिक/र/3504/कालांश व्य/2012-13/00837/        
दिनांक: Signed Date


संभाग संयुक्त निदेशक,
स्कूल शिक्षा,
समस्त

विषयः विद्यालयों में कक्षावार समय विभाग चक्र (टाइम-टेबल) प्रदर्शित किए जाने के संबंध में।
प्रसंगः माननीय शिक्षा मंत्री महोदय की अध्यक्षता में आयोजित वीसी दिनांक 03.09.2024

उपर्युक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक वीसी में प्रदत्त निर्देशानुसार लेख है कि राज्य में संचालित विद्यालयों में कक्षा शिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए सभी कक्षाओं के द्वार/द्वार के नजदीक दीवार पर तथा विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर संबंधित विद्यालय का कक्षा शिक्षण टाइम टेबल प्रदर्शित किया जाना सुनिश्चित करावें।

इस संबंध में निर्देशित किया जाता है कि विद्यालय के नोटिस बोर्ड तथा प्रत्येक कक्षा-कक्ष के द्वार / दीवार पर संबंधित कक्षा का टाइम टेबल (समय विभाग चक्र) प्रदर्शित नहीं पाए जाने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के संस्थाप्रधान के विरूद्ध विभागीय निर्देशों की पालना में लापरवाही बरते जाने की कार्यवाही अमल में लाई जावे तथा की गई कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत करावें।

सीताराम जाट
LA.S.
निदेशक
प्रारम्भिक शिक्षा एवं
पं. राज. (प्रा.शि.) विभाग, राजस्थान, बीकानेर



प्रतिलिपि:
1. निजी सहायक, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा एवं पं. राज. (प्रा.शि.) विभाग, राजस्थान, बीकानेर।
2. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, स्कूल शिक्षा, समस्त ।
3. जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा, समस्त ।
4. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समस्त ।
5. रक्षित पत्रावली ।








 
Rajasthan School Timetable Directive 2024 | Education Department Bikaner | राजस्थान स्कूल टाइम-टेबल निर्देश | शिक्षा विभाग बीकानेर |Rajkaj Ref No. : 10217294

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.